अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने कैबिनेट के महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति कर रहे हैं. उन्होंने अमेरिका के रक्षा मंत्री, सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) प्रमुख और व्हाइट हाउस काउंसिल की नियुक्ति कर दी है. वहीं भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी और एलन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिसिएंसी की ज़िम्मेदारी दी है.
ट्रंप ने दोनों की नियुक्ति पर कहा, “ये दोनों बेहतरीन अमेरिकी साथ मिलकर सरकारी नौकरशाही को ख़त्म करने, फिजूलखर्ची को कम करने और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन पर काम करेंगे. यह अमेरिका बचाओ आंदोलन के लिए ज़रूरी है.”
ट्रंप ने पीट हेगसा को रक्षा मंत्री, जॉन रैटक्लिफ़ को सीआईए चीफ़ और विलियम जोसेफ मैकगिले को व्हाइट हाउस काउंसिल के पद की ज़िम्मेदारी सौंपी है.
पीट हेगसा एक पूर्व सैन्य अधिकारी हैं और सैनिकों के दो वकालत समूहों के पूर्व प्रमुख रह चुके हैं. वर्तमान में वो फॉक्स न्यूज़ के होस्ट हैं.
हेगसा की नियुक्ति पर ट्रंप ने कहा, “पीट एक सख्त, बुद्धिमान और अमेरिका फर्स्ट नीति पर विश्वास रखने वाले व्यक्ति हैं. पीट की नेतृत्व में अमेरिका के दुश्मनों को चेतावनी दी गई है कि हमारी सेना फिर से मज़बूत बनेगी और अमेरिका कभी पीछे नहीं हटेगा.”
नए सीआईए चीफ़ को लेकर ट्रंप ने कहा, “जॉन रैटक्लिफ़ अमेरिकी जनता के लिए हमेशा सच्चाई और ईमानदारी के साथ काम करते रहे हैं.”
जॉन रैटक्लिफ़ अमेरिका के नेशनल इंटेलिजेंस के पूर्व डायरेक्टर रह चुके हैं.
व्हाइट हाउस काउंसिल की नियुक्ति पर ट्रंप ने कहा, “विलियम जोसेफ मैकगिनले एक चतुर और दृढ़ निश्चयी वकील हैं, दो अमेरिका फर्स्ट नीति को आगे बढ़ाएंगे.”
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).