रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका: सैन डिएगो विमान दुर्घटना में प्रमुख म्यूजिक एजेंट डेव शापिरो की मौत
अमेरिका के सैन डिएगो में गुरुवार की सुबह एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान दुर्घटना में प्रमुख म्यूजिक एजेंट डेव शापिरो की मौत हो गई है.
शापिरो साउंड टैलेंट ग्रुप के सह संस्थापक थे. वह 'सम 41', 'स्टोरी ऑफ द ईयर' और 'पियर्स द वेल' जैसे रॉक बैंड में शामिल थे.
इस दुर्घटना में मेटल बैंड 'द डेविल वियर्स प्राडा' के पूर्व ड्रमर डेनियल विलियम्स के भी मारे जाने की आशंका है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक़ उन्होंने इसी विमान से सोशल मीडिया पोस्ट किया था.
विमान दुर्घटना की चपेट में आकर मर्फी कैन्यन में एक घर नष्ट हो गया और आसपास की दस अन्य इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. इससे सड़कों पर जली हुई कारें और उनका मलबा फैल गया है. इसमें आठ अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
साउंड टैलेंट ग्रुप के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि हम अपने सह-संस्थापक, सहकर्मियों और मित्रों को खोकर स्तब्ध हैं. हमारी संवेदनाएं उनके परिवारों और आज की त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.
विमानन कंपनी ने कहा है कि इस विमान दुर्घटना में उसके तीन कर्मचारी मारे गए हैं. उनके साथ शापिरो भी शामिल हैं. कंपनी ने अन्य की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.
सैन डिएगो के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना में कम से कम दो लोग मारे गए हैं, हालांकि दुर्घटना की जांच कर रहे राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा है कि मृतकों की कुल संख्या स्पष्ट नहीं है. अधिकारियों ने मारे गए लोगों में से किसी का नाम जारी नहीं किया है.
-Legend News
Recent Comments