रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका: चीन की जासूसी करने वाले पूर्व CIA अफसर को दस साल की सजा
अमेरिका में चीन की जासूसी करने वाले एक पूर्व CIA अफसर को दस साल की सजा दी गई है. 71 साल के एलेक्जेंडर युक चिंग मा ने एक अंडरकवर एफ़बीआई एजेंट के सामने अमेरिका की गोपनीय जानकारियों को चीन को बेचने की बात स्वीकार की थी. इसके बाद उन्हें अगस्त 2020 में गिरफ़्तार कर लिया गया था.
मा अमेरिकी नागरिक हैं और उनका जन्म हांग कांग में हुआ था. उन्होंने 1982 से लेकर 1989 के बीच सीआई में और फिर एफ़बीआई में काम किया.
एक समझौते के तहत दायर अपनी याचिका में उन्होंने वादा किया था कि वो बाकी की ज़िंदगी अभियोजन पक्ष के साथ सहयोग करेंगे, जिसमें सरकारी एजेंसियों के सवालों का जवाब देना शामिल था.
सजा पर बुधवार को बहस हुई जिसमें अमेरिकी सरकार की ओर से पेश हुए वकीलों ने कहा कि वो पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि मा ने सीआईए एजेंट रहे अपने एक रिश्तेदार के साथ साठगांठ की और शांघाई स्टेट सिक्युरिटी ब्यूरो में मौजूद इंटेलिजेंस अफ़सरों तक गोपनीय सूचनाएं पहुंचाईं.
संघीय अभियोजकों ने कहा कि हांगकांग में एक बैठक के दौरान के रिकॉर्डेड वीडियो में दिख रहा है कि सीक्रेट जानकारियों के बदले मिले 50,000 डॉलर नकद को मा गिन रहे हैं.
साल 2004 में हवाई में रहते हुए उन्होंने एफ़बीआई जॉइन किया था. एफ़बीआई को पहले से ही उनकी गतिविधियों के बारे में शक था.
अभियोजकों का कहना है कि उन्हें इसलिए काम पर रखा गया ताकि उनकी निगरानी की जा सके. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, वो रिश्तेदार कोई और नहीं मा का भाई था जिसकी मौत हो चुकी है.
-Legend News
Recent Comments