रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका: लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग हजारों एकड़ में फैली, 7 लोगों की मौत
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ती जा रही है. आग ने कई इलाक़ों को अपने चपेट में ले लिया है. अमेरिका के अधिकारियों के मुताबिक़ आग से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. यह आग लॉस एंजेलिस के जिन इलाक़ों में फैली है उनमें पैलिसाइड्स, ईटन, हर्स्ट, लिडिआ और कैनेथ शामिल हैं.
इन पांचों इलाक़ों में पैलिसाइड्स में सबसे ज़्यादा आग फैली हुई है. पैसिफ़िक पैलिसाइड्स में आग की चपेट में लगभग 20 हज़ार एकड़ का क्षेत्र आ चुका है. अब तक मात्र छह प्रतिशत आग पर काबू पाया गया है.
ईटन में लगी आग की वजह से ऑल्टाडेना और पैसाडेना में लगभग 14 हज़ार एकड़ का इलाका जल रहा है. यहां की आग पर एक भी प्रतिशत काबू नहीं पाया जा सका है.
जिन पांच इलाक़ों में आग फैली है उनमें से कैनेथ सबसे नया है. कैलिफोर्निया के वेस्ट हिल्स में लॉस एंजिलेस और वेंचुरा काउटी का 960 एकड़ का क्षेत्र आग से प्रभावित हुआ है. आग पर एक भी प्रतिशत काबू नहीं पाया जा सका है.
हर्स्ट के सिलमार में 700 एकड़ के इलाके में फ़ायर फ़ाइटर्स आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. अब तक 10 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा चुका है.
लिडिआ में फ़ायर फ़ाइटर्स ने 60 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया है. यहां एक्टन शहर में करीब 400 एकड़ का क्षेत्र आग से प्रभावित है.
-Legend News
Recent Comments