रिपोर्ट : LegendNews
युद्ध में मारे गए लाखों लोगों के लिए पुतिन के साथ-साथ ज़ेलेंस्की भी ज़िम्मेदार: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध में 'मारे गए लाखों लोगों' के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की भी ज़िम्मेदार हैं.
ट्रंप व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान, वहां अल साल्वाडोर के नेता भी मौजूद थे.
ट्रंप ने कहा, “जब आप एक युद्ध शुरू करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि आप युद्ध जीत सकते हैं.” ट्रंप ने इस युद्ध के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को भी ज़िम्मेदार ठहराया.''
इससे पहले रविवार को रूस ने यूक्रेन के उत्तर पूर्वी शहर सुमी पर घातक हमला किया था. इसमें कई लोग मारे गए थे. इस मुद्दे पर व्यापक स्तर पर आक्रोश जताया गया. ट्रंप का यह बयान इसके बाद आया है.
-Legend News
Recent Comments