रिपोर्ट : LegendNews
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के 6 साल पूरे, अब केसरी चैप्टर 2 का किया ऐलान
अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'केसरी' ने आज शुक्रवार 21 मार्च को छह साल का सफर पूरा कर लिया है। यह फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और हिट रही। अब इसका सीक्वल भी आ रहा है। 'केसरी' की रिलीज पर आज मेकर्स ने सोशल मीडिया पर सीक्वल 'केसरी चैप्टर 2' की झलक शेयर की है। साथ ही यह संकेत दिया है कि कल यानी शनिवार को इस बारे में अहम जानकारी दी जाएगी।
नई लड़ाई, जोश नया
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर किया है, जो केसरी का है। इसके साथ लिखा है, 'नया युद्धा, लेकिन जोश और आग वही'। उन्होंने कैप्शन लिखा है, 'फिल्म 'केसरी' के छह साल पूरे होने का जश्न। केसरी के जज्बे का जश्न और साथ ही नए चैप्टर का जश्न, जो जल्द शुरू हो रहा है।
दर्शकों ने जताया उत्साह
अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर यूजर्स सीक्वल के प्रति उत्साह जता रहे हैं और लिख रहे हैं बेसब्री से फिल्म का इंतजार है। एक यूजर ने लिखा, 'अक्षय कुमार का दौर कभी खत्म नहीं होगा'। एक यूजर ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर लोडिंग'। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं। करीब 100 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 155.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया।
-Legend News
Recent Comments