रिलायंस जियो की तरफ से डेटा से लेकर कॉलिंग के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया जा रहा है। जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इस पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कुछ बातें रखीं। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ भी की। आकाश ने कहा कि ये समय आ गया है कि भारत जल्द से जल्द AI तकनीक को अपनाए और ये सब पीएम मोदी की लीडरशिप की वजह से हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार को डेटा सेंटर पॉलिसी के 2020 ड्राफ्ट को अपडेट करना चाहिए। आकाश कहते हैं कि ये बहुत जरूरी है कि भारत का डेटा भारतीय डेटा सेंटर में ही रहे। 
आकाश आगे कहते हैं, 'सिर्फ 8 साल पहले ही भारत 2जी स्पीड से डेटा यूज कर रहा था। अब 5जी डेटा का इस्तेमाल किया जा रहा है। हम ये सुनिश्चित करेत हैं कि 6G में भी भारत नए नया रिकॉर्ड स्थापित करेगा। भारत अभी दुनियाभर का इकलौत देश है जहां मोबाइल डेटा की कीमत सबसे कम है और इसके साथ ही फास्ट इंटरनेट सुविधा भी दी जाती है। भारत में प्रति व्यक्ति डेटा की खपत 30GB है जो काफी ज्यादा है। अगर हम अन्य देशों से तुलना करें तो भारत हर मामले में आगे है।' 
उन्होंने कहा, 'आज भारत के कोने-कोने में डिजिटल क्रांति देखने को मिलती है। मानव दिमाग की सबसे क्रांतिकारी चीज AI है जो उसने खुद बनाई है। यह हमारे जीवन की हर चीज पर सीधा असर डालने वाली है। हमारी सोसायटी में भी इसकी छाप बिल्कुल अलग नजर आने वाली है। ऐसे में इसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था। आज ये बिल्कुल अलग तरीके से निकलाकर सामने आया है। AI के साथ, भारत में सामर्थ्य है कि वह मैनुफैक्चरिंग सेंटर को ट्रांसफॉर्म कर सकता है। इसमें SME भी है, भारत न्यू-एज फैक्ट्री बन गया है और न्यू-एज सर्विस सेंटर भी। हम ऐसी तकनीक भी बना रहे हैं जिससे हमारे देश के किसान कम पानी के साथ खेती कर सकें।'
बकौल आकाश, जियो में हमने तैयारी शुरू कर दी है और बहुत जल्द हर किसी को AI बेनिफिट्स मिलने शुरू हो जाएंगे। मोबाइल ब्रॉडबैंड भी आपको काफी अच्छा मिलने वाला है क्योंकि हम चाहते हैं कि भारत के हर नागरिक को फास्ट इंटरनेट की सुविधा मिले।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).