रिपोर्ट : LegendNews
अजय देवगन और वाणी कपूर की फिल्म रेड-2 अब 21 फरवरी 2025 को होगी रिलीज
अजय देवगन और वाणी कपूर की क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मूवी अजय की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जहां पहले ये फिल्म 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, हालांकि बाद में मेकर्स ने इसे बदल लिया. अब रेड 2 की नई रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. यह 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रेड का सीक्वल है जिसमें अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज, सौरभ शुक्ला, गायथिरी अय्यर और अमित बिमरोट मुख्य भूमिका में थे.
कब रिलीज होगी रेड 2
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रेड 2 की रिलीज डेट अनाउंस की है. अजय देवगन स्टारर मूवी 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है और निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार हैं.
रेड 2 को लेकर तरण आदर्श ने क्या किया ट्वीट
तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अजय देवगन-रितेश देशमुख – वाणी कपूर ‘रेड 2’ की रिलीज डेट लॉक हो गई… #रेड2 – जिसमें #अजय देवगन आईआरएस अधिकारी #अमयपटनाइक की भूमिका निभा रहे हैं – अगले साल सिनेमाघरों में 21 फरवरी 2025 को आएगी… #राजकुमारगुप्ता की ओर से निर्देशित. #रितेशदेशमुख ने विलेन का किरदार निभाया है… फिल्म में #वाणी कपूर और #रजतकपूर भी हैं… बड़े पैमाने पर #दिल्ली और #लखनऊ में फिल्माया गया है. #भूषण कुमार, #कुमारमंगटपाठक, #अभिषेक पाठक और #कृष्णकुमार की ओर से निर्मित.”
रेड की क्या थी कहानी और इसने कितने करोड़ का किया था कलेक्शन
यह फिल्म एक निडर आयकर अधिकारी की कहानी पर आधारित थी जिसने लखनऊ के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति की हवेली पर छापा मारा था. यह कहानी उन जांचों पर गहराई से प्रकाश डालती है, जो पुरुष नायक की ओर ध्यान आकर्षित करती है. मूवी 16 मार्च 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 154.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
-Legend News
Recent Comments