रिपोर्ट : LegendNews
न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीतने के बाद ममदानी ने साधा राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना
न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीतने के बाद ज़ोहरान ममदानी ने अपने आधे घंटे लंबे भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा है.
ममदानी ने ट्रंप की ओर इशारा करते हुए कहा, जो लोग उन्हें कामयाब बना सकते हैं वही लोग उन्हें हरा भी सकते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले ज़ोहरान ममदानी को वोट न देने की अपील की थी.
ट्रंप ने कहा था कि ज़ोहरान ममदानी मेयर बने तो न्यूयॉर्क को फ़ंड देना उनके लिए मुश्किल होगा.
ममदानी ने फ़्री बस सेवा, यूनिवर्सल चाइल्डकेयर और बढ़ती महंगाई को काबू करने समेत अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करने की बात कही.
ट्रंप ने कहा था कि अगर वामपंथी रुझान वाले ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने जाते हैं, तो उनके लिए न्यूयॉर्क को फ़ेडरल फ़ंड भेजना 'मुश्किल' होगा.
टेलीविज़न इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था, "राष्ट्रपति होने के नाते न्यूयॉर्क को बहुत ज़्यादा पैसा भेजना मेरे लिए मुश्किल होगा, क्योंकि अगर न्यूयॉर्क एक कम्युनिस्ट के हाथ में चला गया, तो वहां भेजा जाने वाला पैसा बेकार जाएगा."
ट्रंप प्रशासन पहले भी कई बार डेमोक्रेट्स के नियंत्रण वाले इलाक़ों में चल रहे प्रोजेक्ट्स की फ़ेडरल फ़ंडिंग कम करने की कोशिश कर चुका है.
बिल और हिलेरी क्लिंटन ने ममदानी को दी बधाई
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने ज़ोहरान ममदानी को न्यूयॉर्क का मेयर चुनाव जीतने पर बधाई दी है.
क्लिंटन ने कहा, ज़ोहरान ममदानी आपको न्यूयॉर्क का मेयर बनने पर बधाई. मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं कि आप अपने अभियान के जोश और जुनून को एक बेहतर, अधिक न्यायपूर्ण और अधिक सुलभ न्यूयॉर्क बनाने की कोशिश में बदल दें.''
बिल क्लिंटन की पत्नी और पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भी ज़ोहरान ममदानी को बधाई दी है.
उन्होंने लिखा, इस साल न्यूयॉर्क सिटी के चुनाव में पिछले 50 वर्षों की तुलना में अधिक लोगों ने मतदान किया. यह लोकतंत्र की जीत है और ज़ोहरान ममदानी के प्रेरणादायक अभियान का सबूत भी. दुनिया के सबसे महान शहर के अगले मेयर को बधाई!
सीबीएस के मुताबिक 34 साल के ममदानी 100 साल से भी अधिक समय में न्यूयॉर्क के सबसे युवा और पहले मुसलमान और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर होंगे.
-Legend News

Recent Comments