रिपोर्ट : LegendNews
मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करके बोले पीएम मोदी, देश पहले से 6 गुना ज्यादा मोबाइल बना रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश पहले से 6 गुना ज्यादा मोबाइल बना रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश क्वालिटी सर्विस पर ध्यान दे रहा है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में स्पेस मिशन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि देश का स्पेस मिशन भी तेजी से काम कर रहा है। पीएम मोदी ने बताया कि देश में सभी जिले 5जी सर्विस से जुड़ गए हैं।
नेशनल मोबाइल कांग्रेस एक टेक इवेंट है। इस बार इसका 6वां आयोजन हो रहा है। इसका आयोजन 18 अक्टूबर तक होगा। इस इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही इसमें 400 से ज्यादा एग्जीबिटर और करीब 900 स्टार्टअप भी मौजूद हैं। साथ ही इसमें 190 से ज्यादा देशों के तीन हजार से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इस इवेंट के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
ऑप्टिकल फाइबर में बनाई अलग पहचान
पीएम मोदी ने देश में ऑप्टिकल फाइबर को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत ने पिछले 10 साल में जितना ऑप्टिकल फाइबर बिछाया है, उसकी लंबाई धरती और चंद्रमा के बीच की दूरी से भी आठ गुना अधिक है।
उन्होंने कहा कि 2 साल पहले मोबाइल कांग्रेस में ही हमने 5G लॉन्च किया था, आज भारत का करीब-करीब हर जिला 5G सर्विस से जुड़ चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G मार्केट बन चुका है और अब हम 6G टेक्नॉलजी पर भी तेजी से काम कर रहे हैं।
इक्विटी और ऑपर्च्युनिटी का माध्यम बना टेलीकॉम
पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में भारत की मोबाइल और टेलीकॉम यात्रा पूरी दुनिया के लिए स्टडी का विषय है। उन्होंने कहा कि दुनिया में मोबाइल और टेलीकॉम को एक सुविधा के रूप में देखा गया, लेकिन भारत का मॉडल कुछ अलग रहा है। भारत में हमने टेलीकॉम को सिर्फ कनेक्टिविटी का नहीं, बल्कि इक्विटी और ऑपर्च्युनिटी का माध्यम बनाया। ये माध्यम आज गांव और शहर, अमीर और गरीब के बीच की दूरी को मिटाने में मदद कर रहा है।
-Legend News
Recent Comments