रिपोर्ट : LegendNews
अफगानिस्तान: काबुल में धमाका, मंत्री और बॉडीगार्ड्स समेत कई लोगों की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को भीषण धमाका हुआ है। काबुल में शरणार्थी मंत्रालय के परिसर में हुए विस्फोट में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील रहमान हक्कानी और उनके 3 बॉडीगार्ड्स समेत कई लोगों की मौत हो गई है। धमाका उस वक्त हुआ जब हक्कानी खोस्त से आए लोगों के एक समूह की मेजबानी कर रहे थे। धमाका कैसे हुआ और किन लोगों ने अंजाम दिया इसे लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल, इसे आत्मघाती हमला माना जा रहा है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके में आत्मघाती हमलावर की भी मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।
तालिबान के बड़ा झटका
खलील रहमान हक्कानी की मौत तालिबान के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। हक्कानी इस संगठन के शीर्ष नेतृत्व का हिस्सा थे। विस्फोट के बाद मंत्रालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। धमाके की वजह से कई लोग घायल भी हुए हैं।
तालिबान सरकार ने क्या कहा?
तालिबान सरकार ने इस हमले की निंदा की है और कहा है कि इस हमले का मकसद उनके नेतृत्व को अस्थिर करना था। तालिबान ने इस हमले के पीछे किसी खास समूह या संगठन का नाम नहीं लिया है। इस घटना के बाद तालिबान ने सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे हमलों को रोकने के लिए कई कदम उठाने की बात कही है।
-Legend News
Recent Comments