रिपोर्ट : LegendNews
अदनान सामी ने आसिम मुनीर पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘गधों का सरताज’
पाकिस्तान से भारत आकर बसे सिंगर अदनान सामी भारत के लिए अपना प्यार साबित करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. उन्होंने ना सिर्फ पहलगाम हमले का कड़ा विरोध किया था, बल्कि कई बार ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी भारत की सरकार की सराहना की. अब अदनान ने आसिम मुनीर के फील्ड मार्शेल बनने पर उसकी खिल्ली उड़ते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है.
देखिए ये वीडियो-
https://twitter.com/i/status/1924826833180324294
उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए मुनीर पर तंज कसा और उसे ‘गधों का सरताज’ बताया. अदनान सामी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जनरल आसिम मुनीर के फील्ड मार्शल बनने के बाद पाकिस्तान सरकार को संबोधित करते हुए दी गई एक्सेप्टेंस स्पीच…’ वीडियो में एक शख्स व्यंग्यात्मक अंदाज में कहता है, ‘मेरे दोस्तों, मेरे भाइयों, मुझे बहुत खुशी है कि आपने मुझे अपनी अंजुमन का सदर चुना है. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इंसान होते हुए भी मैं दुनियाभर के तमाम गधों, जानवरों और उन इंसानों के अधिकारों की भी रक्षा करूंगा जो जानवरों से भी बदतर जिंदगी जी रहे हैं.
फैंस को पसंद आया अंदाज
वीडियो में आगे शख्स कहता है कि इंसानों ने आपको हमेशा गलत समझा है. कभी सोचा है? ऐ पागल दे पुत्ररों, तुम इंसानों को बहुत बड़ा समझते हो, लेकिन इंसान तो इतना चालाक है कि जरूरत पड़ने पर हमें बाप तक बना लेता है.’ अदनान के इस ट्विट पर फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं. अदनान पहले भी पाकिस्तान की कायराना करतूतों का माखौल उड़ाते रहे हैं. ऐसे में फैंस को अदनान का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
- Legend News
Recent Comments