वृंदावन। भक्ति और आस्था की नगरी वृंदावन में इन दिनों धर्म के नाम पर हो रहे शोषण और अवैध कार्यों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। अवैध निर्माण, नकली साधु-संतों की बढ़ती संख्या और श्रद्धालुओं से ठगी जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। सबसे गंभीर बात यह है कि इन सब पर प्रशासन पूरी तरह मौन है।

प्रख्यात समाजसेवी कृष्णा राजपूत ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वृंदावन श्रीकृष्ण की पवित्र धरती है। यहां धर्म को व्यापार बनाकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासन की चुप्पी बेहद निराशाजनक है। अब समय आ गया है कि ऐसे ढोंगियों और भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ कार्रवाई हो।”

कई स्थानीय लोग भी कृष्णा राजपूत की इस मांग के समर्थन में सामने आए हैं। उनका कहना है कि वृंदावन की पवित्रता को बचाने के लिए अब सख्त कदम उठाना जरूरी है।

प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठते हुए कृष्णा राजपूत ने कहा कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जनआंदोलन की ओर कदम बढ़ाएंगे।

अब सवाल यह है क‍ि क्या प्रशासन समय रहते जागेगा, या वृंदावन इसी तरह धर्म के नाम पर हो रहे गलत कार्यों का शिकार बनता रहेगा?
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).