रिपोर्ट : LegendNews
फिल्म 'फुले' में कट लगाए जाने पर अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने दी प्रतिक्रिया
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा अभिनीत फिल्म 'फुले' के रिलीज डेट को टाल दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड द्वारा कुछ कट लगाए हैं, जिसे लेकर अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने प्रतिक्रिया दी है। इसमें उन्होंने कहा कि हमेशा फिल्मों को क्यों निशाना बनाया जाता है, इसके बारे में सवाल किया है।
रिद्धि डोगरा ने क्या दी प्रतिक्रिया?
बॉलीवुड अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने 'फुले' फिल्म को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने एक पत्रकार का पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में लिखा है कि फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने 'फुले' फिल्म की रिलीज को रोक दी है, जिसमें कहा गया कि दलित जाति वालों के साथ प्रताड़ना वाले सीन को बोर्ड ने हटाने को कहा है। इस पर अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि यह बहुत निराशाजनक है। अभिनेत्री ने सवाल किया कि सभी सिनेमा से क्यों इतने दुखी है, क्या उन्हें अपने आसपास के वास्तविक अन्याय नहीं दिखते जिस पर वह सही तरह के एक्शन ले सकें और उसे बदल सकें। सभी के द्वारा सिर्फ सिनेमा को ही निशाना,उन्हें निराश करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना कि किसी ने मुझसे कहा कि मनोरंजन का भविष्य गेमिंग है, मुझे समझ नहीं आया कि कैसे, लेकिन इस माहौल में ऐसा लगता है।’
फिल्म के निर्देशक ने दी राय
'फुले' फिल्म के निर्देशक अनंत महादेवन ने बताया कि फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने किसी तरह के सीन के कट की मांग नहीं की है। सिर्फ कुछ छोटे मोटे बदलाव के लिए कहा है। पीटीआई से बातचीत में निर्देशक ने बताया कि फिल्म में देरी सर्टिफिकेशन बोर्ड के कारण नहीं हुई है। इसका मुख्य कारण है ब्राह्मण समुदाय द्वारा उठाए गए मुद्दे को लेकर। फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी।
एक नजर फिल्म की ओर
अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फुले’ में प्रतीक गांधी ने ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा ने उनकी पत्नी ज्ञानज्योति सावित्रीबाई फुले की भूमिका निभाई है। किस प्रकार से समाजक सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले ने महाराष्ट्र के पितृसत्तात्मक समाज में महिलाओं, विधवाओं और दलितों के जीवन को बदला।
-Legend News
Recent Comments
Eric Jones
2025-04-13 09:44:10
Hello Legendnews I just found your site, quick question… My name’s Eric, I found Legendnews after doing a quick search – you showed up near the top of the rankings, so whatever you’re doing for SEO, looks like it’s working well. So here’s my question – what happens AFTER someone lands on your site? Anything? Research tells us at least 70% of the people who find your site, after a quick once-over, they disappear… forever. That means that all the work and effort you put into getting