बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा समय बिताया है। वो उन हीरोइन में से हैं, जिन्होंने तीनों खान के साथ पर्दे पर काम किया है। सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान। आमिर और शाहरुख के काम करने के तरीके की तो काजोल मुरीद हैं। उन्होंने काम के प्रति उनके समर्पण की जमकर तारीफ की है लेकिन सलमान के लिए उन्होंने कहा कि उनकी स्टार पावर को कोई एक्टर नहीं छू सकता। फैंस उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं और उनकी फिल्में 100 करोड़ के पार तो जाती ही जाती हैं। जानिए काजोल ने सलमान को लेकर और क्या कहा।
काजोल ने शाहरुख खान और आमिर खान के प्रोफेशनल वर्क कमिटमेंट को लेकर तारीफ की। उन्होंने बता कि जिस तरह से वे ईमानदारी से काम करते हैं और अपने आप को पूरा समर्पित कर देते हैं, उसके लिए तो दोनों को ही अवॉर्ड मिलना चाहिए। काजोल ने कहा, 'सलमान तो सलमान खान हैं। वे इतने सालों से एक जैसे ही बने हुए हैं, ये अपने आप में ही इनक्रेडिबल है। यहां तक कि आमिर ने भी एक बार कहा था- सलमान निश्चित रूप से मुझसे बड़े स्टार हैं, क्योंकि उनकी फिल्म चाहे कैसा भी परफॉर्म करे, वो 100 करोड़ पार ही कर जाती है। और फैंस उन्हें पागलों की तरह पसंद करते हैं।' 
सलमान की स्टार पावर कोई टच नहीं कर सकता 
जब काजोल को बताया गया कि अक्षय कुमार ने बॉक्स ऑफिस के मामले में सलमान खान की बराबरी कर ली है, क्योंकि उनकी 18 फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। इस पर काजोल ने कहा, 'वाह। ये तो अमेजिंग है! लेकिन जब हम एक रियल स्टार पावर की बात करते हैं तो मेरे ख्याल से अक्षय भी इससे सहमत होंगे कि आप सलमान की स्टार पावर को नहीं छू सकते।' 
सलमान और काजोल ने इन फिल्मों में साथ किया काम
बताते चलें कि काजोल ने सलमान खान के साथ 'कुछ कुछ होता है', 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'करण अर्जुन' जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। 
'मां' फिल्म में काजोल आएंगी नजर
काजोल की फिल्मों की बात करें तो उन्हें विशाल फुरिया की फिल्म 'मां' में देखा जाएगा। इसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और खेरिन शर्मा भी हैं। प्रोड्यूसर अजय देवगन और ज्योति देशपांडे हैं। ये 27 जून को थिएटर्स में आ रही है।
सलमान की अपकमिंग मूवी
सलमान की बात करें तो उन्हें पिछली बार 'सिकंदर' में देखा गया था। अब वो संजय दत्त के साथ एक्शन मूवी में नजर आएंगे। उनके पास साजिद नाडियाडवाला की 'किक 2' भी है।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).