रिपोर्ट : LegendNews
अभिनेता मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, कई अभिनेताओं ने दुख व्यक्त किया
फिल्म और टीवी अभिनेता मुकुल देव का शुक्रवार देर रात नई दिल्ली में निधन हो गया. उनकी आयु 54 साल थी और मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि वो कई दिनों से बीमार थे और आईसीयू में थे. वो अपने पीछे बेटी सिया देव को छोड़ गए हैं.
अभिनेता राहुल देव ने अपने भाई मुकुल देव के निधन की पुष्टि की है. अभिनेता विंदू दारा सिंह ने मुकुल देव के साथ अपना एक वीडियो शेयर करके दुख जताया है.
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, आरआईपी ब्रदर मुकुल देव. आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और सन ऑफ सरदार-2 में आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में ख़ुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोट-पोट कर देंगे.
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, मैं जो महसूस कर रहा हूँ उसे शब्दों में बयां करना असंभव है. मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था. बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए. उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति की प्रार्थना करता हूँ. मिस यू मेरी जान...जब तक हम फिर से नहीं मिलते. ओम शांति..
मुकुल की दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर के साथ एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी हेल्थ के बारे में बात नहीं की. उनका व्हाट्सएप पर एक दोस्तों का ग्रुप था, जिसमें वे अक्सर बात करते थे. उन्होंने इमोशनल होकर कहा, मैं सुबह इस खबर के साथ उठी. मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, उम्मीद है कि वे फोन उठाएंगे.
1996 में टीवी शो से किया था डेब्यू
मुकुल देव का जन्म 17 सितंबर 1970 को नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था. उन्होंने 1996 में टीवी सीरियल 'मुमकिन' से एक्टिंग डेब्यू किया. उन्होंने बाद में टीवी के साथ ही हिंदी के साथ ही पंजाबी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगू की 60 से अधिक फिल्मों में काम किया.
2022 में आखिरी बार स्क्रीन पर आए थे नजर
उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2022 में 'अंत द एंड' फिल्म में देखा गया था. टीवी पर वह 2018 में आए सीरियल '21 सरफरोश' में गुल बादशाह के किरदार में नजर आए थे जबकि OTT पर 2020 में 'स्टेट ऑफ सीज: 26/11' वेब सीरीज में दिखाई दिए थे.
मुकुल की फेमस फिल्में
मुकुल देव के करियर की सबसे मशहूर फिल्मों में 'किला' (1998), 'वजूद' (1998), 'कोहराम' (1999), 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' (2001), 'यमला पगला दीवाना' (2011), 'सन ऑफ सरदार' (2012), 'आर... राजकुमार' (2013) और 'जय हो' (2014) शामिल हैं जबकि टीवी पर 'कहीं दिया जले कहीं जिया' (2001), 'कहानी घर घर की' (2003), 'प्यार जिंदगी है' (2003) जैसे शोज के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. एक्टर ने डांस रियलिटी शो 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार' (2008) में भी हिस्सा लिया था.
-Legend News
Recent Comments