सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अकसर ही अपने बेबाक बयानों के कारण विवादों में छाए रहते हैं, लेकिन इस बार वह अपने एक इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में हैं जिसमें उन्होंने सनातन धर्म से लेकर मुस्लिम और हिंदू वोट पर अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने सिंगर एआर रहमान को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया। 
मालूम हो कि अभिजीत भट्टाचार्य ने ये बातें एएनआई के पॉडकास्ट में कहीं। अभी यह पूरा इंटरव्यू आया नहीं है पर इसका प्रोमो रिलीज किया गया है। इसमें अभिजीत भट्टाचार्य ने सनातन धर्म और एआर रहमान से लेकर उदित नारायण के किसिंग सीन विवाद पर भी बात की। 
मुस्लिम सनातन को गाली नहीं दे रहा, ये वो हिंदू हैं जिनको मुस्लिम वोट चाहिए 
अभिजीत भट्टाचार्य ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'एक भी मुस्लिम बंदा नहीं है जो सनातन को गाली दे रहा है। ये वो हिंदू लोग हैं, जिनको मुस्लिम वोट चाहिए।' वैसे, प्रोमो में यह अभी रिवील नहीं किया गया है कि उनसे सवाल क्या पूछा गया था। 
एआर रहमान करवाते हैं पद्म भूषण और पद्म श्री सम्मानित हस्तियों को इंतजार
वहीं अभिजीत ने सिंगर-म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को लेकर कहा कि उन्होंने उनके यहां पर पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे अवॉर्ड्स से सम्मानित हस्तियों को 2-3 घंटे इंतजार करते देखा है। अभिजीत के मुताबिक वहां वो लोग बेंच पर घंटों बैठे रहते हैं। अभिजीत बोले, 'रहमान सर के उधर क्या है कि ऐसे-ऐसे पद्म भूषण, पद्म श्री अवॉर्ड से सम्मानित लोगों को नीचे बेंच पर बैठे हुए देखा है। राइटर, फिल्ममेकर...रहमान साहब उतर ही नहीं रहे हैं नीचे...2 घंटा, 3 घंटा...सब बैठे हैं।' 
उदित नारायण के किसिंग सीन विवाद पर भी बोले
प्रोमो में अभिजीत भट्टाचार्य से उदित नारायण के किसिंग विवाद के बारे में पूछा गया। इस बारे में वह बोले, 'वो इधर (गाल की ओर इशारा करके) किस दे रहे हैं, और महिला का चेहरा इधर (सामने) चला गया। महिला की गलती थी। उसने चेहरा उधर क्यों किया। चुम्मा दे, चुम्मा दे...फिल्मों में आप ऐसे ओपन दिखाएंगे, तो...।'
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).