टीवी की दुनिया से एक चौंकाने वाली खबर आई है। एक तरफ चर्चा है कि सलमान खान 'बिग बॉस 19' की तैयारी में जुट गए हैं। वह अगले महीने जून में शो का प्रोमो शूट करेंगे, वहीं हैरान करने वाली खबर ये है कि वह अब 'कौन बनेगा करोड़पति' को भी होस्‍ट कर सकते हैं। जी हां, एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमिताभ बच्‍चन ने KBC छोड़ने का मन बना लिया है और शो के मेकर्स सलमान खान से बातचीत कर रहे हैं। सब ठीक रहा तो बॉलीवुड के 'टाइगर' सलमान 'कौन बनेगा करोड़पति 17' को होस्‍ट करते हुए नजर आएंगे।
'बॉलीवुड हंगामा' ने सूत्रों के हवाले से कहा है, 'सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे अच्छे चेहरे वही हैं। उनका देश के छोटे शहरों में दर्शकों के साथ एक मजबूत जुड़ाव है। इससे पहले शाहरुख खान ने भी 'केबीसी 3' की मेजबानी की थी, पर इस बार मेकर्स सलमान खान पर दांव लगाना चाहते हैं।' 
अमिताभ बच्‍चन 'व्यक्तिगत कारणों' से छोड़ेंगे KBC 17
रिपोर्ट में अंदरूनी सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'अमिताभ बच्चन 'व्यक्तिगत कारणों' से 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ सकते हैं। सोनी टीवी ने ऐसे में अब सलमान खान को अप्रोच किया है। वह भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय क्विज शो की मेजबानी कर सकते हैं।'
'केबीसी 17' का आ चुका है प्रोमो 
दिलचस्प बात यह है ये खबर ऐसे समय में आई है, जब सोनी टीवी ने बीते महीने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोमो वीडियो के जरिए 'कौन बनेगा करोड़पति 17' की घोषणा की थी। प्रोमो में अमिताभ ने पेट दर्द से पीड़ित एक मरीज का किरदार निभाया था, जो शो की वापसी का संकेत था। इसमें उन्होंने खुलासा किया कि 'केबीसी 17' के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं और फैंस को 'सोनी लिव ऐप', एसएमएस या आईवीआर कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।' 
25 साल से चल रहा है 'कौन बनेगा करोड़पति'
हालांकि, अम‍िताभ बच्‍चन वाले इस प्रोमो में शो के प्रीमियर की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया। चर्चा यही है कि 'केबीसी 17' इस साल अगस्त महीने में प्रसारित होगा। 'कौन बनेगा करोड़पति' देश का सबसे लंबा चलने वाला क्‍व‍िज गेम शो है। इसकी शुरुआत साल 2000 में हुई थी। बीते 24 साल में इस शो के 16 सीजन आए हैं, जिसमें से 15 अमिताभ बच्‍चन ने होस्‍ट किए हैं। जबकि साल 2007 में तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्‍ट किया था। 
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).