रिपोर्ट : LegendNews
पूर्व विधायकों के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल खुसियापुर के पीड़ितों से मिला
मथुरा। कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व पूर्व विधायक अनिल चौधरी के नेतृत्व में आगरा जनपद के खेरा गढ़ तहसील के ग्राम खुसियापुर में उटंगन नदी में २ अक्टूबर को दशहरा के दिन हुई हृदय विदारक घटना जिसमें देवी मूर्ति के विसर्जन के दौरान १४ लोगों के डूबने की घटना के पीड़ितों को सांत्वना देने पहुंचा।
ज्ञात रहे कि डूबने वालों में एक वयक्ति बच गए हैं तथा १३ लोग नदी में डूब गए जिसमें से ६ लोगो के शव बरामद कर लिए गए है और दो अन्यों के शव स्थानीय प्रशासन के अनुसार मिलने की सम्भावनायें हैं। शव बरामद करने हेतु स्थानीय प्रशासन , एन डी आर एफ . आर्मी , गोताखोर , स्थानीय नागरिक मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं।
कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पहले पीड़ितों के परिजनों से मिला और उनको सांत्वना दी और कहा की श्री राहुल गांधीजी व श्री अजय राय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी सांत्वना भेजी है और इस अनहोनी घटना पर दुख प्रकट किया है। इस अवसर पर पूर्व सी एल पी लीडर प्रदीप माथुर ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से वार्ता की तथा कहा इस घटना के ज़िम्मेदार जहाँ स्थानीय खनन माफिया हैं वही स्थानीय स्तर पुलिस व प्रशासन के लोग जिनकी शह पर खनन होता है। श्री माथुर ने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि नदियों में अवैध खनन बंद होना चाहिए और दोषियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राम नाथ सिकरवार व महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष अमित दिवाकर ने इस घटना पर दुख प्रकट किया और कहा कि हम लोग घटना स्थल पर पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बराबर डेरा डाले हुए हैं और सहयोग कर रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल के कुछ लोग प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से मिले और उनसे शीघ्र शेष बचे पार्थिव शरीर शीघ्र बरामद करने के लिए कहा ।प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र मीनू , पूर्व महा नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार चिल्लू , विनोद बंसल , दीपक शर्मा , हेमंत सिंह , देवेन्द्र सिंह जाट, प्रकाश शर्मा , विपिन रावत आदि व स्थानीय कांग्रेसी उपस्थित रहे।
- Legend news

Recent Comments