लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने एक बार फिर IAS और PCS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. कुल 9 IAS इधर से उधर किए गए हैं. इसके साथ ही 3 PCS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

IAS ट्रांसफर में आईएएस समीर वर्मा, भूपेंद्र चौधरी समेत अन्य अफसरों के नाम हैं. समाज कल्याण विभाग के सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन बनाया गया है. जबकि, लोक निर्माण विभाग में तैनात भूपेंद्र चौधरी को खाद एवं रसद विभाग आयुक्त बनाया गया है.

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर रहे हीरालाल को निबंधक सहकारी समितियों का आयुक्त बनाया गया है. रेरा सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय को गन्ना एवं चीनी आयुक्त का पद दिया गया है. जबकि, गन्ना आयुक्त पीएन सिंह दो माह के अवकाश पर हैं. इसके चलते उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है.

इसके अलावा गृह विभाग के सचिव वैभव श्रीवास्तव को पीसीडीएफ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. बी. चंद्रकला को पंचायती राज विभाग में सचिव का पद दिया गया है. बी चंद्रकला के पास महिला कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अमित कुमार सिंह को पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है. सिंचाई विभाग के सचिव नवीन कुमार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के स्टेट नोडल अफसर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

यूपी में 3 PCS अफसरों का ट्रांसफर, तीनों को संभल में मिली तैनाती

योगी सरकार ने 9 IAS अफसरों के बाद 3 PCS अधिकारियों के भी ट्रांसफर कर दिए. इसमें अलीगढ़ SDM सुधीर कुमार नगर मजिस्ट्रेट संभल बनाए गए हैं. SDM कुशीनगर विकास चंद्र को SDM संभल बनाया गया है. इसके साथ ही SDM बस्ती आशुतोष तिवारी को SDM संभल बनाया गया है.

3 महीने पहले हुए थे 46 IAS अफसरों के तबादले

योगी सरकार ने 2 जनवरी 2025 गुरुवार की देर रात 46 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए थे. इसमें अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार से गृह का कार्यभार वापस ले लिया गया था. ये जिम्मेदारी प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को सौंपी गई थी. इसके साथ ही राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव होमगार्ड की जिम्मेदारी दी गई थी. सारिका मोहन को सचिव बेसिक शिक्षा बनाया गया था.
- Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).