रिपोर्ट : LegendNews
मलेशिया के नए राजा 65 वर्षीय सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने राजगद्दी संभाली
मलेशिया के नए राजा सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने राजगद्दी संभाल ली है. वे एक अरबपति कारोबारी भी हैं. 65 वर्षीय सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर ने कहा कि वे निष्पक्षता और न्याय के साथ राजकाज चलाएंगे.
मलेशिया में अपने तरह की अनूठी राजशाही है जिसमें नौ राज्यों के शाही परिवारों के बीच राजगद्दी की ज़िम्मेदारी बारी-बारी से बांटी जाती है.
हर एक राजा को राज करने के लिए पांच साल का वक़्त दिया जाता है. मौजूदा राजा देश के जोहोर प्रांत से हैं. माना जाता है कि उनके पास पांच अरब से अधिक की दौलत है.
मलेशिया में राजा की भूमिका मुख्य रूप से औपचारिक किस्म की होती है लेकिन संसदीय गतिरोध की स्थिति में वो राजनीतिक व्यवस्था में दखल दे सकते हैं.
-Legend News
Recent Comments