ताइवान के दक्षिण पूर्वी इलाके में रविवार को 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, वहां सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी है. उसके अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती के 10 किलोमीटर नीचे था.
ताइवान के मीडिया में फिलहाल एक इमारत के ढहने की रिपोर्ट मिली है जबकि पूर्वी तट पर ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया. किसी हताहत होने की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.
इस भूकंप के बाद यूनाइटेड स्टेट्स सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने ताइवान में सुनामी की चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में कहा गया है कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में ताइवान के सागर तट के पास ख़तरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं.
जापान के मौसम विभाग ने भी 1 मीटर ऊंची सुनामी लहरों के बनने की चेतावनी दी है.
-Compiled by Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).