रिपोर्ट : LegendNews
यूपी के प्रतापगढ़ की बकुलाही नदी में 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के चैती का पुरवा बकुलाही नदी में यह हादसा हुआ है। हादसा उस समय हुआ, जब बच्चे नहाने के लिए नदी में गए थे। कुंडा और महेशगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बच्चे नदी में नहाने के लिए गए थे, लेकिन अचानक पानी की गहराई में चले गए और डूब गए।
मामला महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर गांव का है। यहां की रहने वाली तीन सगी बहने समेत पड़ोस की बच्ची गुरुवार की सुबह करीब दस बजे कुंडा इलाके के जैतीपुर बकुलाही नदी में चूल्हा और घर में लेप लगाने के लिए मिट्टी निकालने गई थी। वहीं सभी नहाने लगे। नहाते समय गहरे पानी में चली गईं, जहां डूबने से चारों की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
साथ गई बालिका के शोर मचाने पर गांव के लोग पहुंचे और नदी में डूबी स्वाती (13), संध्या (11), चांदनी (6) और प्रियांशी (7) को बाहर निकाला। हालांकि तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। परिजन शव लेकर घर चले गए, सूचना मिलने पर महेशगंज और कुंडा पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर बाद नायब तहसीलदार अजय सिंह भी राजस्व विभाग की टीम लेकर मौके पर पहुंचे।
तीन बहनों समेत चार की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर गहरा दुःख जताया है।
पीड़िता परिवार को दी जाएगी आर्थिक मदद
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों ने बताया बच्चियां मिट्टी निकालने गई थी और फिर वो नदी में नहाने चली गई। गहरे पानी में जाने से 4 बच्चियों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार से हमने मुलाकात की और शासन द्वारा जो मदद पीड़ित परिवार को मिल सकती है, उसको जिला प्रशासन के स्तर से सुनिश्चित कराया जाएगा।
राजा भैया परिवार से मिलने पहुंचे
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा से विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मौके पर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात की और और दुख व्यक्त किया। मृत बच्चियों के परिजनों को 4 लाख रुपये की शासकीय सहायता दिलाई जाएगी। जनसत्ता दल परिवार की तरफ से 1 लाख रुपये दिया जाएगा। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया।
-Legend News
Recent Comments