रिपोर्ट : LegendNews
मेक्सिको के एक डिस्काउंट स्टोर में आग लगने से 23 लोगों की मौत और 11 घायल
मेक्सिको के एक डिस्काउंट स्टोर में लगी आग में कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई है और 11 अन्य घायल हुए हैं. यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी है.
यह हादसा मेक्सिको के शहर हर्मोसिलो में स्थित वाल्डोज़ नाम के स्टोर में हुआ, जो मेक्सिको की सबसे बड़ी डिस्काउंट स्टोर्स की चेन है.
कई स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना को विस्फोट बताया है, हालांकि क्षेत्र के गवर्नर अल्फ़ोंसो दुराज़ो ने कहा कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
सोनोरा राज्य की पब्लिक सिक्योरिटी सेक्रेटेरिएट ने कहा है कि इस घटना में किसी हमले या आम नागरिकों के ख़िलाफ़ जानबूझकर की गई हिंसा की आशंका को ख़ारिज कर दिया गया है.
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में बच्चे भी शामिल हैं. घायलों में 15 वर्षीय एक लड़की भी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
-Legend News

Recent Comments