रिपोर्ट : LegendNews
तेलंगाना के रंगारेड्डी में बस और ट्रक की टक्कर से 20 लोगों की मौत और कई घायल
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला अंतर्गत चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा के पास एक भयानक सड़क हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. विकाराबाद के तांदूर डिपो की तेलंगाना RTC बस, जो हैदराबाद जा रही थी, मिर्जागुडा के पास एक टिपर लॉरी से टकरा गई.
रंगारेड्डी पुलिस ने बताया कि बजरी से लदा टिपर तेज रफ्तार में था और बस से टकरा गया, जिससे 20 यात्रियों की मौत हो गई. कुछ यात्री बजरी के नीचे बस के अंदर फंस गए थे, और बचाव अभियान अभी भी जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तेलंगाना के ट्रांसपोर्ट मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने ANI को बताया, ‘लगभग 20 लोगों की मौत हो गई है, लगभग 20 लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, 3 गंभीर रूप से घायल हैं.’ वहीं. ANI ने चेवेल्ला पुलिस के हवाले से बताया, ‘रंगारेड्डी जिले में चेवेल्ला पुलिस स्टेशन के तहत खानापुर गेट के पास एक TGSRTC बस और एक ट्रक के बीच सड़क हादसा हुआ. कई यात्री घायल हुए हैं, और ज्यादा जानकारी अभी मिलनी बाकी है. ये घटना आज सुबह हुई.’
वित्तीय सहायता
BRS PRO ने कहा, ‘BRS प्रमुख KCR ने रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला मंडल में मिर्जागुडा के पास हुए दुखद हादसे पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है.’ उन्होंने जानमाल के नुकसान पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की. KCR ने सरकार से मृतकों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने और घायल यात्रियों को बेहतरीन मेडिकल इलाज सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया. उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त की.
-Legend News

Recent Comments