रिपोर्ट : LegendNews
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ की वजह से 13 लोगों की मौत और 20 बच्चे लापता
अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ की वजह से 13 लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन का कहना है कि बाढ़ के चलते 20 बच्चे लापता हैं. टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने कहा, बाढ़ वाले इलाक़ों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें हेलीकॉप्टर और बचाव दल की नौ टीमें शामिल हैं. डैन पैट्रिक ने कहा है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
डैन पैट्रिक ने ये भी कहा है कि सड़कों पर पानी भरा होने की वजह से मरने वालों की तलाश करने में देरी हो रही है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी टेक्सास में आने वाले कुछ घंटों में बाढ़ से हालात और गंभीर हो सकते हैं.
-Legend News
Recent Comments