रिपोर्ट : LegendNews
ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों में से 13 टीम तय
इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का उत्साह चरम पर है। इसी बीच करीब 8 महीने बाद भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने वाली 20 में से 13 टीम आधिकारिक रूप से तय हो गई हैं। इनमें सबसे नई टीम कनाडा है, जिसने घरेलू धरती पर शानदार प्रदर्शन के बाद अमेरिका क्षेत्रीय फाइनल से क्वालीफिकेशन हासिल की है।
कनाडा ने क्षेत्रीय फाइनल में अपने सभी पांच मैच जीते
कनाडा ने बहामास पर शानदार जीत के साथ अमेरिका क्वालीफायर में अपना दबदबा कायम रखा। पहले गेंदबाजी करते हुए कनाडा ने बहामास को महज 57 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद सिर्फ 5.3 ओवर में शानदार रन चेज करते हुए कनाडा को टी20 वर्ल्ड 2026 का टिकट दिलाया। निकोलस किर्टन की अगुआई में कनाडा ने क्षेत्रीय फाइनल में अपने सभी पांच मैच जीते और शानदार प्रदर्शन करते हुए बरमूडा, केमैन आइलैंड और बहामास को हराया।
कनाडा 2011 के बाद भारत में खेलेगा विश्व कप
यह दूसरी बार होगा जब कनाडा भारत में विश्व कप प्रतियोगिता में खेलेगा। वे 2011 में वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली 14 टीमों में से एक थे, जो कि भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। उस दौरान कनाडा ने अपने छह लीग मैचों में से केवल एक जीता था। इसके अलावा 2024 में कनाडा ने अमेरिका में अपने पहले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, जिसमें उसने आयरलैंड के खिलाफ एक मैच जीता, लेकिन भारत के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
अब तक इन टीमों को मिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट
– मेजबान और सहमेजबान- भारत, श्रीलंका
– पूर्ण सदस्य राष्ट्र- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान
– ऑटोमेटिक क्वालीफायर- वेस्टइंडीज, संयुक्त राज्य अमेरिका, आयरलैंड
– क्षेत्रीय क्वालीफायर: कनाडा (अमेरिका)
शेष 7 स्लॉट के क्वालीफायर बाकी
– यूरोप क्वालीफायर: 2 टीमें (5-11 जुलाई 2025)
– अफ्रीका क्वालीफायर: 2 टीमें (19 सितंबर – 4 अक्टूबर 2025)
– एशिया-ईएपी क्वालीफायर: 3 टीमें (1-17 अक्टूबर 2025)
-Legend News
Recent Comments