जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ शहर के कुलीद चौक पर गुरुवार को 100 फीट ऊंचा राष्ट्रध्वज स्थापित किया गया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडिग ऑफिसर CIF (डेल्टा) मेजर जनरल अजय कुमार ने किया। राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के अलावा उन्होंने किश्तवाड़ शहीद स्मारक का भी उद्घाटन किया। 
सेना की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि शहीद स्मारक किश्तवाड़ के उन लोगों को समर्पित है जिन्होंने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान कुर्बान की है। सेना ने बताया कि कश्मीर के कुछ जिलों में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रध्वज स्थापित किए गए हैं। इसी कड़ी में किश्तवाड़ में भी यह लगाया गया है। राष्ट्रध्वज की स्थापना में 17 राष्ट्रीय राइफल (मराठा लाइट इंफेंट्री) का विशेष योगदान रहा है।
कर्नल अमेय चिपलुनकर के मार्गदर्शन में बहुत कठिन परिस्थिति होने के बावजूद मराठा जवानों ने हिम्मत और जोश के साथ कम समय में राष्ट्रध्वज स्थापित करने का काम पूरा किया। सेना ने सहयोग के लिए किश्तवाड़ के जिलाधिकारी अशोक शर्मा की भी सराहना की है।
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में दानदाताओं कप्तान तुषार महाजन फाउंडेशन, मेजर अक्षय गिरीश ट्रस्ट, लोकमान्य ट्रस्ट बेलगाम, मंगलदास ट्रस्ट मुंबई और किश्तवाड़ हायड्रो पावर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस मौके पर ब्रिगेडियर प्रणब मिश्रा, कर्नल अमेय चिपलुनकर कमान अधिकारी, 17 राष्ट्रीय रायफल्स (मराठा लाइट इन्फेंट्री), किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार मौजूद थे। 
Compiled: Legend New

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).