मंगलवार को मेकर्स ने एक्टर्स के साथ मिलकर एक ग्रुप फोटो शेयर की, जिसमें फिल्म के बारे में अपडेट दिया गया। इस दौरान पता चला कि वॉर फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे में शुरू हो रहा है जिसमें दिलजीत और अहान शेट्टी भी टीम में शामिल होंगे। दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सनी देओल और वरुण धवन के साथ शामिल हुए क्योंकि बटालियन पुणे की नेशनल डिफेंस अकैडमी में तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू करने वाली है।
ऑन-ग्राउंड, उनके साथ प्रड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता, डायरेक्टर अनुराग सिंह, को-प्रड्यूसर शिव चानना और बिनॉय गांधी हैं, क्योंकि फिल्म पूरी गति से आगे बढ़ रही है। बॉर्डर 2 अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में आएगी! 
इस फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ ग्रुप फोटो के लिए आई
बता दें कि पहली बार इस फिल्म की पूरी कास्ट एक साथ ग्रुप फोटो के लिए आई है। तस्वीर में दिलजीत, अहान, सनी और वरुण बैठे हुए हैं जबकि फिल्म मेकर्स उनके पीछे खड़े हैं। तस्वीर में वरुण मूंछों के साथ बिल्कुल नए लुक में नजर आ रहे हैं। 
फैन ने लिखा, सुपर डुपर हिट होगी बॉर्डर 2
अहान की बहन अथिया ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर तस्वीर को रीपोस्ट किया और अपने भाई के लिए चीयर करते हुए लिखा- 'इसका बेसब्री से इंतजार है। एक फैन ने लिखा- सुपर डुपर हिट होगी बॉर्डर 2 जबकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को लगता है कि वरुण इस ग्रुप में मिसफिट हैं। 
किसी ने सलाह दी है कि वरुण की जगह विक्की कौशल और सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट करना था। 
वरुण धवन इस फिल्म में क्या कर रहे हैं? 
एक अन्य ने लिखा, 'वरुण धवन इस फिल्म में क्या कर रहे हैं?' वहीं इन सबके बीच, सोशल मीडिया यूज़र्स दिलजीत को देखकर खुश हुए और उन्होंने लिखा, 'दिलजीत कमाल हैं, उन्हें देखना अच्छा रहेगा।' 
बॉर्डर 2 कब हो रही रिलीज
'बॉर्डर 2' जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' का सीक्वल है। इसमें सनी देओल लीड रोल में होंगे, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले 2019 में अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी' का निर्देशन किया था। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा तैयार की जा रही ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है।
'बॉर्डर' 1971 के भारत-पाकिस्तान वॉर की कहानी
वहीं साल 1997 में रिलीज़ हुई 'बॉर्डर' 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बैकग्राउंड पर बेस्ड फिल्म थी जिसमें सनी, जैकी श्रॉफ और अक्षय खन्ना लीड रोल में थे। अहान के पिता सुनील ने फिल्म में बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट भैरो सिंह का किरदार निभाया था।
-Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).