मथुरा।  संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर फाइनेंस मैनेजमेंट और भारत में योरोपीय कंपनियों को स्थापित करने में विशेष योगदान दे रही भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी वेल्युसेंट में रोजगार हासिल किया है। विद्यार्थियों की इस सफलता पर विवि के एकेडमिक अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी हैं।

संस्कृति विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कैंपस प्लेसमेंट प्रक्रिया में लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू में विद्यार्थियों ने कंपनियों के अधिकारियों को प्रभावित करते हुए आफर लेटर हासिल किए हैं। विवि के एमबीए (फाइनेंस) के छात्र पार्थ चतुर्वेदी, मनोज कुमार, सचिन मिश्रा, बीबीए के छात्र गौरव सचदेवा, किशोरी जायसवाल, राम किशन तथा बीकाम के छात्र अनिकेत कुमार, छात्रा गरिमा अग्रवाल, छात्र गौरव भारद्वाज, छात्रा हिमांशी सिंह, छात्र मिथिलेश निषाद,छात्रा पूनम सिंह को वेल्युसेंट ने चयनित किया है। चयन प्रक्रिया वेल्युसेंट कंपनी की एचआर ममता यादव ने संपन्न करायी। उन्होंने बताया कि वेल्युसेंट कंपनी विश्व की नामी-गिरामी कंपनियों के फाइनेंस मैनेजमेंट का काम तो करती ही है साथ ही योरोपीय कंपनियों को अपनी यूनिट भारत में स्थापित करने में आवश्यक सहयोग भी प्रदान करती है।

विद्यार्थियों के इस चयन पर संस्कृति विवि की विशेष कार्याधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज हर बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल कर अच्छा रोजगार चाहता है ताकि वह अपने परिवार का सहारा बन सके। हमारे विवि में शिक्षकों की टीम बच्चों के इस सपने को पूरा करने के लिए पूरी तरह समर्पित है, जिसका ही परिणाम है कि बच्चे कंपनियों की चयन प्रक्रिया में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उच्च पद हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।

  • Legend News

मिलती जुलती खबरें

Recent Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your Phone will not be published. Required fields are marked (*).