गुपचुप तरीके से लोन लेने के मामले में SEBI ने NDTV से मांगा जवाब
नई दिल्ली। पूंजी बाजार की नियामक संस्था ‘भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड’ (सेबी) ने NDTV द्वारा गुपचुप तरीके से रिलायंस से लोन लेने के मामले में संज्ञान लिया है।
सेबी ने अब मुकेश अंबानी से जुडी कंपनी ‘ विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड’ (VCPL) को ‘एनडीटीवी’ की 52 फीसदी हिस्सेदारी सार्वजनिक करने के आदेश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कंपनी ने वर्ष 2009 में ‘एनडीटीवी’ के मालिक प्रणॉय रॉय को आर्थिक मंदी से बाहर निकालने के लिए 350 करोड़ रुपए का लोन दिया था। कन्वर्टिबल लोन के जरिए इस कंपनी ने चुपचाप ‘एनडीटीवी’ की अधिकांश हिस्सेदारी ले ली थी। इसके अलावा सेबी ने रिलायंस से इतना बड़ा कनवर्टिबल लोन लेने की जानकारी छिपाने को लेकर प्रणॉय रॉय से भी जवाब मांगा है।
सेबी का कहना है कि अंबानी की कंपनी ने ‘एनडीटीवी’ को टेकओवर करते समय कई तरह के कानूनों का उल्लंघन किया है। सेबी ने अब VCPL को 45 दिन का समय दिया है कि वे NDTV के मामले में सार्वजनिक ऑफर करें और शेयर धारकों को दस फीसदी का ब्याज भी अदा करें, जो उन्होंने नहीं किया है।
-एजेंसी