बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली को पीछे छोड़ा Sanju ने, बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड्स
मुंबई। बॉलीवुड में संजय दत्त की लाइफ पर बनने वाली फिल्म Sanju से रणबीर कपूर ने कुछ ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसके बारे में अभी तक किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
संजय दत्त का रोल निभाने वाले रणबीर की दमदार एक्टिंग और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की गुही गई कहानी को काफी पसंद आया। 30 जून को रिलीज हुए फिल्म Sanju ने मात्र दिन के भीतर कई बड़े रिकॉर्ड खड़े कर दिये हैं।
चौंकाने वाली बात यह है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की फिल्मों को कहीं पीछे छोड़ दिया है। हिंदी फिल्म के इतिहास में Sanju ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि हमेशा याद किया जाता रहेगा।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के शानदार एक्टर रणबीर कपूर की पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद ऐसी वापसी करके लोगों का दिल जीत लिया।
जानें Sanju के इन रिकॉर्ड्स के बारे में-
1.Sanju अब इकलौती ऐसी हिंदी फिल्म बन गई है, जो सिर्फ एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है। ‘संजू’ ने तीसरे दिन यानी रविवार को 46.71 करोड़ रुपए की कमाई कर इतिहास दर्ज किया है। इससे पहले ‘बाहुबली 2’ ने एक दिन में 46.50 करोड़ रुपए कमाकर यह रिकॉर्ड कायम किया था।
2. – कमाई के मामले में वीकेंड पर कमाने वाली टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों में पहली पोजिशन हासिल करने का रिकॉर्ड बना डाला है। दूसरे नंबर ‘पद्मावत’, तीसरे पर ‘रेस 3’, चौथे पर ‘बागी 2’ और चौथे पर ‘रेड’ है।
3. Sanju साल 2018 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ‘रेस 3’ के नाम था। ‘रेस 3’ पहले दिन 29.17 करोड़ कमाये थे, जबकि ‘संजू’ ने 34.75 करोड़ रुपए कमाए।
4. रणबीर कपूर की सभी फिल्मों में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई Sanju। इससे पहले रणबीर की फिल्म ‘बेशरम’ ने ओपनिंग डे पर 21.56 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
5. सबसे बड़ी बात यह है कि रणबीर कपूर की फिल्म Sanju ने ओपनिंग डे और वीकेंड पर ऐसा कमाल दिखाया है कि सलमान, शाहरुख, आमिर की फिल्में भी ऐसा नहीं कर सकी हैं।