आया संजयदत्त की बायोपिक ‘संजू’ का trailer
नई दिल्ली। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद संजय दत्त की बायोपिक संजू का trailer लॉन्च हो गया है जिसमें रणवीर कपूर लाजवाब लगे हैं यानि हर लुक में एकदम हिट ।
यूं तो लगभग हर दिन रिलीज हो रहे फिल्म के पोस्टर ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा रखा था लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ और फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म का ट्रेलर संजय दत्त की जिंदगी के हर पहलू को बारिकी से दिखाता है।
फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं रणबीर कपूर जो कि हूबहू संजय दत्त की तरह लग रहे हैं। इसके बाद ही फिल्म में कई बड़े नाम भी देखने को मिलेंगे। परेश रावल सुनील दत्त के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, सोनम कपूर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म में संजय दत्त की लव लाइफ से लेकर जेल में कटी रातों को भी बहुत ही बारिकी से दिखाया गया है।
ट्रेलर देखते-देखते आप खुद संजय दत्त की जिंदगी के बारे में सोचने लगेंगे। जेल में बितायी संजय की जिंदगी के पलों को देख आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर शानदार है।
इस trailer मेंं रणबीर की एक्टिंग और फिल्म की स्क्रीप्ट दोनों ही जबरदस्त लग रही हैं। बाकि तो फिल्म रिलीज के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
-एजेंसी