मुंबई में नेवल डॉकयार्ड पर हादसे के शिकार नाविकों की पहचान हुई
मुंबई में नेवल डॉकयार्ड पर मंगलवार को आईएनएस रणवीर पर हुए हादसे में मारे गए नाविकों की पहचान नौसेना ने जारी की है.
नौसेना ने बयान जारी करते हुए बताया है कि इस घटना में नौसेना के तीन कर्मियों की मौत हुई है और 11 कर्मी घायल हुए हैं.
बयान में नौसेना ने कहा है, “नेवल डॉकयार्ड मुंबई पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है जिसमें आईएनएस रणवीर के इंटर्नल कंपार्टमेंट में हुए धमाके में तीन नौसैनिक घायल हुए थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई.”
“जहाज़ के क्रू ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रण में पा लिया. किसी बड़े नुक़सान की ख़बर नहीं है.”
नौसेना के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल ने इस घटना में मारे गए नाविकों की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा है कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार और भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है.
इस ट्वीट में बताया गया है कि मारे गए लोगों में एमसीपीओ वन कृष्ण कुमार, एमसीपीओ टू सुरिंदर कुमार और एमसीपीओ टू एके सिंह शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया है कि यह घटना मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे हुई थी.
नवंबर 2021 में क्रॉस कोस्ट ऑपरेशन तैनाती के तहत ईस्टर्न नेवल कमांड से आईएनएस रणवीर को भेजा गया था और उसे जल्द ही अपने बंदरगाह पर लौटना था.
रक्षा मंत्रालय ने बयान में बताया है कि इस घटना के कारणों की जांच के लिए एक बोर्ड का गठन कर दिया गया है.
-एजेंसियां