Film की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे रणबीर और आलिया
Film की शूटिंग के लिए बॉलीवुड की हस्तियों ने बर्फ से लकदक पहाड़ियों के आगोश में बसी पर्यटन नगरी मनाली में डेरा डालना शुरू कर दिया है।
निर्माता करण जौहर के कहने पर स्टार कास्ट के मनाली पहुंचने से एक दिन पहले ही Film निर्देशक अयान मुखर्जी यहां पहुंच गए थे।
वहीं सोमवार को अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मनु की नगरी पहुंचे। मनाली पहुंचने पर दोनों का हिमाचली अंदाज में स्वागत किया गया। दोनों को हिमाचली टोपी पहनाई गई और फिर मफलर ओढ़ाया गया। दोनों सुबह चंडीगढ़ से एयर इंडिया की फ्लाइट से भुंतर पहुंचे।
इसके बाद सड़क मार्ग से मनाली पहुंचे। इस दौरान प्रशंसकों में सेल्फियां लेने की होड़ लगी रही। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट दूसरी बार मनाली पहुंचे हैं। Film के स्थानीय को-आर्डिनेटर अनिल कायस्था ने बताया कि करीब दो सप्ताह तक Film की शूटिंग मनाली और आसपास के क्षेत्रों में होगी।
इस दिन पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन बुधवार को मनाली पहुंच रहे हैं। अमिताभ बच्चन तीसरी बार मनाली का रुख कर रहे हैं। लंबे अरसे के बाद मनाली में कोई शूटिंग यूनिट आ रही है।
वहीं मनाली में बॉलीवुड की हस्तियों की दस्तक से पर्यटन कारोबारी खुश हैं। मनाली होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप राम ठाकुर ने कहा कि बॉलीवुड Film की शूटिंग और बॉलीवुड की हस्तियों के पहुंचने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
-एजेंसियां