Hutatma दिवस पर मथुरा में राम-भक्तों ने किया दीप-दान
Hutatma दिवस पर अयोध्या के शहीदों को भूलो मत – भूलो मत के नारों से गूंजा विश्राम घाट
मथुरा । Hutatma दिवस पर मुलायम सरकार की चुनौती पर अयोध्या पहुॅंचे निहत्थे कार-सेवकों पर करायी गयी फायरिंग में हुये शहीदों की 28वीं वर्षी पर यमुना के प्रसिद्ध विश्राम घाट पर राम कार-सेवा समिति के तत्वावधान में एकत्र हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीप-दान कर व अयोध्या के श्ाहीदों को भूलो मत – भूलो मत के नारे लगाकर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की ।
Hutatma दिवस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राम कार-सेवा समिति के संरक्षक व हिन्दूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने 450 वर्ष पूर्व अयोध्या धाम पर बाबर के आक्रमण के बाद से राम मन्दिर की पुनर्स्थापना हेतु हुए अनेक युद्धों व विहिप द्वारा आरंभ किये गये राम जन्मभूमि मुक्ति आन्दोलन में बलिदान हुए साढ़े तीन लाख रामभक्तों के बलिदान का स्मरण कराते हुए रामलला हम आयेंगे, मन्दिर भव्य बनयेंगे’ नारे का उद्घोष कर उपस्थित कार्यकर्ताओं को राम मन्दिर निर्माण के संकल्प को दोहरवाया तथा केन्द्र सरकार से अपेक्षा की कि वह समय रहते केन्द्रीय कानून बनाकर राम मन्दिर निर्माण किया जाना सुनिश्चित करें। समिति के संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ने कोलकाता कोठारी बन्धुओं व मथुरा के नीरज चौरसिया व विजय पत्तल वाले जैसे शहीदों की चर्चा कर श्रृद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, सहसंयोजक विजय बहादुर सिंह, प्रयागनाथ चतुर्वेदी, योगेश आवा, विष्णुदास अग्रवाल, डा.रमन टण्डन, सरदार राजेन्द सिंह होरा, अजय गोयल, युवा वाहिनी के प्रान्त उपाध्यक्ष के.के. पचौरी, हिन्दू जागरण मंच के उपाध्यक्ष कृष्णगोपाल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीपदान कर राम मन्दिर निर्माण के संकल्प को दोहराया ।