Rajiv International ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में मारी बाजी
मथुरा। आरके एजूकेशन हब द्वारा संचालित Rajiv International में इस वर्ष भी 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इसमें सभी छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। कई छात्र-छात्राओं ने जिला के टाॅप टेन में स्थान सुनिश्चित किया है। जिसमें मानवी सारस्वत ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टाॅप किया। महेन्द्र ने 96.8, अनुभा 96.6, प्रेष्ठा ने 96.6,श्रेय ओझा 95.8, संस्कार 95.6, रोहित 95.6 ,मंयक 94.8, आन्या 94.4, पीयूष 94 ,रश्मि 93.6, मयंक 91.8 हेमन्त 91.4 सूजल 90.6, शिखर 90.2 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया।
मानवी सारस्वत ने 97.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में किया टॉप, महेन्द्र ने 96.8, अनुभा 96.6, प्रेष्ठा ने 96.6,श्रेय ओझा 95.8, संस्कार 95.6, रोहित 95.6 ,मंयक 94.8, आन्या 94.4, पीयूष 94 ,रश्मि 93.6, मयंक 91.8 हेमन्त 91.4 सूजल 90.6, शिखर 90.2 अंक लेकर स्कूल का नाम किया रोशन
आरके एजूकेशन हब के चैयरमेन डाॅ. रामकिशोर अग्रवाल, वाइस चैयरमेन पंकज अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्रओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनकी इस स्तर पर की जा रही मेहनत भविष्य में बहुत काम आएगी। कहा कि हमारा लक्ष्य छात्रों का बौद्धिक विकास कर उन्हें अपने जीवन में ऊंचाइयां प्राप्त करवाने के लिए प्रयासरत रहना है।
Rajiv International School के मैनेंजिंग डायरेक्टर मनोज अग्रवाल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कठिन परिश्रम द्वारा ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। कठोर परिश्रम और ईमानदारी सफलता की कुंजी होती हैं। सफलता का हमारे जीवन में बहुत ही महत्त्व होता है। इसे प्राप्त कर ही हम शीर्ष पर पहुंचने में कामयाब होंगे।
Rajiv International School के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र सिंह ग्रेवाल ने सभी छात्रों एवं शिक्षकगण को बधाई देते हुए कहा कि उनका ध्येय छात्रों को सफलता की ओर अग्रसर करना है।