राजधानी एक्सप्रेस के सेकंड AC से भी सस्ती है हवाई टिकट
नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नै और हैदराबाद जैसे शहरों के लिए हवाई यात्रा का किराया सेकंड AC से भी कई बार कम पड़ता है।
प्रीमियम ट्रेनों और उड़ानों के किराये में लगातार अंतर कम होता जा रहा है। यदि हवाई यात्रा की प्लानिंग पहले कर ली जाए तो कई बार यह ट्रेन से भी सस्ता पड़ता है।
जानें, करीब एक महीने पहले यदि इकॉनमी क्लास का हवाई टिकट बुक कराया जाए तो सेकंड AC से कितना सस्ता पड़ेगा-
दिल्ली से मुंबई का किराया
इकॉनमी क्लास ₹2,920 एसी थर्ड ₹2,245 सेकंड एसी ₹3,110 फर्स्ट एसी ₹4,760
दिल्ली से कोलकाता
इकॉनमी क्लास ₹2,958 एसी थर्ड ₹2,300 सेकंड एसी ₹3,190 फर्स्ट एसी ₹4,910
दिल्ली से बेंगलुरु
इकॉनमी क्लास ₹3,417 एसी थर्ड ₹3,195 सेकंड एसी ₹5,485 फर्स्ट एसी ₹6,795
दिल्ली से चेन्नै
इकॉनमी क्लास ₹3,616 एसी थर्ड ₹3,315 सेकंड एसी ₹4,270 फर्स्ट एसी ₹6,475
दिल्ली से हैदराबाद
इकॉनमी क्लास ₹2,545 एसी थर्ड ₹3,165 सेकंड एसी ₹3,860 फर्स्ट एसी ₹5,495
-एजेंसी