यूथ लिटरेचर फेस्टिवल का poster लांच
आगरा। आज आगरा विज़न २०२५ के तहत “कला-गिरजेश – यूथ लिटरेचर फेस्टिवल- २०१८ “का poster लांच किया गया।
हिंदी और इंग्लिश पोएट्री राइटिंग कम्पटीशन पर जानकारी दी और पोस्टर लांच किया। यह लिटरेचर फेस्टिवल 21 साल तक के युवाओं के लिये है।
यह कम्पटीशन युवाओं को पोएट्री लिखने के लिये प्रेरित करना है। आज के समय में साहित्य और fine आर्ट के प्रति रुझान कम होने का एक कारन है- युवाओं को सही मंच ना मिलना. यह यूथ लिटरेचर फेस्टिवल उस कमी को पूरा करने का प्रयास करेगा।
हम यह कम्पटीशन तीन केटेगरी में स्कूल/कॉलेज/प्रोफेशनल कॉलेज में पढने वाले छात्रों के लिये आयोजित करेंगे।
पांचवी से आठवीं तक, नौवीं से बारवीं तक, 18 से 21 साल के युवाओं के लिये।
हर स्कूल/ कॉलेज/प्रोफेशनल कॉलेज दोनों भाषाओँ में अलग अलग केटेगरी में सर्वश्रेस्ट ३ एन्ट्री भेजेगा।
सभी स्कूल/ कॉलेज/प्रोफेशनल कॉलेज से प्राप्त एंट्री में से तीनो केटेगरी में प्रथम तीन को सम्मानित किया जायेगा।
सर्वश्रेष्ठ १०० कविताओं का संकलन प्रकाशित किया जायेगा।
सभी स्कूल/ कॉलेज/प्रोफेशनल कॉलेज से अनुरोध है के प्रचार कर पहले अपने यहाँ कम्पटीशन करा कर युवाओं में कविता लिखने के लिये प्रेरित करें।
इस यूथ फेस्टिवल के हमारे सहयोगी हैं – ताज लिटरेचर क्लब; अपसा, प्रील्यूड स्कूल, आगरा पब्लिक स्कूल, होटल The KS Royal।
आज के poster लांच में डॉ आर सी शर्मा- चेयरमैन अमृता विद्या एजुकेशन for इम्मोरतालिटी , श्री राजीव सक्सेना- अद्यक्ष अमृता विद्या एजुकेशन for इम्मोरतालिटी ; सुश्री मधु भरद्वाज ने सञ्चालन किया;श्री सुशिल बिभाब गुप्ता- अध्यक्ष अपसा और प्रील्यूड स्कूल के संस्थापक; श्री महेश शर्मा- संस्थापक आगरा पब्लिक स्कूल ; सुश्री भावना वरदान शर्मा- संस्थापक ताज लिटरेचर क्लब, डॉ. b r आंबेडकर यूनिवर्सिटी के साहित्य प्रकोस्त के इन्चार्गे श्री राजभर , श्री ajay कुमार अवस्थी- प्रधानाचार्य सरस्वती inter कॉलेज।
प्रोग्राम में काव्य पाठ युवा पोएट इशिता अगरवाल, सुश्री साधना भार्गव, डॉ मुक्त बह्दौरिया, श्री कुमार ललित, डॉ मधु त्रिवेदी ने किया और संस्कृतिक चर्चा हुए।
अनिल शर्मा ने अमृता विद्या के बारे में जानकारी दी और श्री राजीव सक्सेना ने धन्यवाद दिया।