Aligarh में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
अलीगढ़। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पर हलवे के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जब Aligarh एसएसपी ऑफिस में कार्यकर्ता गेट बंद कर नारेबाजी करने लगे तो उन पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मुकेश माहौर पर तीन माह पहले हुए जानलेवा हमले के मामले में आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी ना किए जाने के विरोध में मंगलवार को कार्यकर्ता कप्तान ऑफिस पहुंच गए और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने सिनेमाघर के मैनेजर के खिलाफ दर्ज कराई गई 307 की धारा को गुपचुप तरीके से हटा दिया है। इसके विरोध में धरने पर बैठे रहेंगे।
एसएसपी कार्यालय पर धरना दे रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जब कार्यालय का गेट बंद करके धरना देना शुरू किया और नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया, इससे कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई और वे दीवार फांदकर भाग निकले।
इस दौरान पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के 8 लोगों को पकड़ लिया और उन्हें Aligarh पुलिस की वैन बुलाकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।
-एजेंसी