NITI आयोग की बैठक के उद्घाटन सत्र में पीएम ने कहा, अब चुनौती वृद्धि दर को दहाई अंक तक पहुंचाने की
नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में NITI आयोग के संचालन परिषद की चौथी बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था के सामने अब चुनौती वृद्धि दर को दहाई अंक तक पहुंचाने की है, जिसके लिए कई और महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। मोदी रविवार को यहां राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में NITI आयोग की संचालन परिषद की चौथी बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने मजबूत 7.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है और अब चुनौती इस वृद्धि दर को दहाई अंक में ले जाने की है।’
Some glimpses from the Governing Council meeting of @NITIAayog. pic.twitter.com/uWR9SL4Gyb
— Narendra Modi (@narendramodi) June 17, 2018
उन्होंने कहा कि 2022 तक न्यू इंडिया का सपना अब देश के लोगों का एक संकल्प है। मोदी ने इसी संदर्भ में बैठक के एजेंडा में शामिल मुद्दों का जिक्र किया। इसमें किसानों की आय को दोगुना करना, आंकाक्षारत (अपेक्षाकृत पीछे रह गए) जिलों का विकास, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, पोषण मिशन और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि माल और सेवा कर (जीएसटी) का लागू होना टीम इंडिया की इस भावना का एक जीता जागता उदाहरण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने उप समूहों और समितियों में अपने कार्यों के जरिये स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल लेनदेन और कौशल विकास जैसे मुद्दों पर नीतियां बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
-एजेंसी