चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री को 5वें मामले में भी क्लीनचिट
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज प्रधानमंत्री को पांचवीं और अंतिम शिकायत में भी क्लीन चिट दे दी।
चुनाव कोई भी हो, प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान फिसलना या फिर भड़काऊ बयान देना तय है। लोकसभा चुनाव में भी ऐसे कई मौके आए। फायरब्रांड नेताओं के अलावा पीएम मोदी, राहुल गांधी तक पर गलत बयानी या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे। विपक्ष ने चुनाव आयोग को केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने वाला भी बताया। हालांकि, इस बीच आयोग ने राहुल गांधी को भी कुछ मामलों में क्लीन चिट दी थी। यहां हम उन प्रमुख मामलों की लिस्ट दिखा रहे हैं जो चुनाव आयोग तक पहुंचे। आचार संहिता उल्लंघन मामलों पर आयोग ने क्या फैसला लिया जानिए-

चुनाव आयोग के पास आचार संहिता के उल्लंघन के सबसे मामले मोदी और राहुल की शिकायत वाले आए। इनमें पीएम मोदी को 5 और राहुल गांधी को 3 बार क्लीन चिट दी जा चुकी है। वहीं साध्वी प्रज्ञा, आजम खान और नवजोत सिंह सिद्धू जैसे नेताओं पर प्रतिबंध भी लगा।
-एजेंसियां