Delhi में 17,000 पेड़ों को काटने का प्लान तैयार
नई दिल्ली। रिडेवलपमेंट के नाम पर Delhi के सरोजनी नगर और आस-पास के इलाकों में 14000 पेड़ काटने का प्लान तैयार हो गया है। जबकि इसी मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने चिंता जताते हुए कहा कि राज्य सरकार को इस मामले को देखना चाहिए। वन विभाग और पर्यावरण विभाग को सभी पर्यावरणीय चिंताओं को ध्यान में रखना होगा।
https://twitter.com/ANI/status/1010444943159189505/
बता दें कि दक्षिण दिल्ली में रीडिवेलपमेंट के नाम पर करीब 17000 पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है। वहीं इसके खिलाफ एक जनहित याचिका भी दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गई है।
याचिका में कहा गया है कि दक्षिण दिल्ली के तकरीबन आधार दर्जन इलाकों में रीडिवेलपमेंट के नाम पर करीब 16,500 पेड़ों को काटने की अनुमति दी गई है। यह इजाजत केंद्र सरकार और उनके मंत्रालयों ने गलत तरीके से दी है।
इस याचिका में कहा गया है कि इन सभी इलाकों में कुल मिलाकर 20,000 पेड़ हैं जिनमें से 16,500 पेड़ काट दिए गए तो पर्यावर्म और दिल्ली को भारी नुकसान होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Delhi के सरोजनी नगर में कुल 13500 पेड़ हैं जिनमें से 11,000 पेड़ों को काटे जाने की अनुमति दी जा चुकी है।
-एजेंसी