रात 3 बजे पाकिस्तान ने फिर भेजे एफ-16, भारतीय वायुसेना ने खदेड़े
नई दिल्ली। पंजाब के खेमकरन सेक्टर में आज यानी सोमवार रात 3 बजे पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकत दिखाई. एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान ने एफ-16 को भेजा. पाकिस्तान की इस घुसपैठ की कोशिश को भारतीय वायुसेना ने नाकाम कर दिया. एएनआई सूत्रों के मुताबिक भारतीय राडार ने खेमकरन सेक्टर में भारतीय सीमा के करीब उड़ान भरने वाले 4 पाकिस्तानी एफ-16 के बड़े आकार के यूएवी को नोटिस किया.
जवाब में भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 और मिराज जेट को उतारा. सुखोई और मिराज जेट ने पाकिस्तान की इस हरकत को नाकाम करते हुए इसके विमान को वापस खदेड़ दिया. भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया देखते हुए पाकिस्तान के विमान वापस चले गए.
बता दें कि बालकोट हमले के बाद पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा में जासूसी करने की कोशिश कर रहा है.पाकिस्तान ने अबतक 10 बार से ज्यादा भारतीय सीमा में ड्रोन भेज चुका है. जिसे भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया या फिर खदेड़ दिया.
-एजेंसियां