Offensive टिप्पणी मामला: गडकरी करेंगे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही
नई दिल्ली। ट्विटर पर असामाजिक तत्वों द्वारा अपने खिलाफ अभद्र व Offensive टिप्पणी किये जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कानूनी कार्यवाही की बात कही है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश के संबंध में वामपंथी छात्र नेता व जेएनयू की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद ने एक विवादस्पद ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश के मामले में भाजपा के ही एक बड़े नेता पर आरोप लगाया है। शेहला ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप लगाया है।
शेहला रशीद ने ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की तरह नितिन गडकरी और आरएसएस मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रच रहे हैं। इनको देखो, उसके बाद मुसलमानों और कम्युनिस्टों पर आरोप लगाओ और फिर मुस्लिमों की हत्या करो।
शेहला के इस ट्वीट के बाद सनसनी मच गई। कुछ ही देर बाद इस ट्वीट पर नितिन गडकरी ने आपत्ति जताते हुए मामले में उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।
गडकरी ने शेहला का नाम लिए बिना ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं, जिन्होंने मुझ पर प्रधानमंत्री मोदी को डराने के लिए हो रही हत्या की साजिश के मामले को लेकर Offensive टिप्पणी की है।”
I would be taking legal action on anti-social elements who have made bizzare comments; attributing personal motives to me, regarding the assassination threat to PM @narendramodi
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) June 9, 2018
गडकरी के कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी के बाद शेहला ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता व्यंगात्मक ट्वीट पर कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 8 जून को महाराष्ट्र के पुणे से हुई पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आई थी। इन लोगों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को एक आरोपी के घर से एक ऐसी चिट्ठी मिली थी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने के लिए राजीव गांधी की हत्या जैसी योजना का जिक्र किया गया था।
इस चिट्ठी में प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश रचने के लिए राजीव गांधी की हत्या जैसी योजना का जिक्र किया गया था
लिखा था, “मोदी राज में बीजेपी 15 राज्यों में अपनी सरकार बनाने में सफल हो गई है। यदि ऐसे ही वह बढ़ते रहे तो सभी मोर्चों पर पार्टी के लिए दिक्कत खड़ी हो सकती है। कॉमरेड किशन और कुछ दूसरे वरिष्ठ कॉमरेड्स ने मोदी राज को खत्म करने के लिए कुछ मजबूत कदम भी सुझाए हैं। हम सभी राजीव गांधी जैसे हत्याकांड पर विचार कर रहे हैं।
यह आत्मघाती जैसा अभी प्रतीत हो रहा है और इस बात की भी अधिक संभावनाएं हैं कि हम अपने इस प्रयास में असफल हो जाएं, लेकिन हमें लगता है कि पार्टी हमारे प्रस्ताव पर विचार करे। उन्हें रोड शो में टारगेट करना एक असरदार रणनीति हो सकती है। हमें लगता है कि पार्टी का अस्तित्व किसी भी त्याग से ऊपर है। बाकी अगले पत्र में।”
गडकरी के खिलाफ Offensive remark के बाद गडकरी द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही की बात से राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। -एजेंसी