नौसेना प्रमुख ने कहा, युद्ध की बदलती प्रकृति को देखते हुए तीनों सेनाओं की एकजुटता बेहद महत्वपूर्ण
पुणे। चीन से सीमा पर जारी तनाव के बीच नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि पहले की तुलना में मौजूदा वक्त में युद्ध की बदलती प्रकृति को देखते हुए तीनों सेनाओं की एकजुटता की जरूरत बेहद महत्वपूर्ण है।
नौसेना प्रमुख ने पुणे के खडकवासला में शनिवार की सुबह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में अकादमी के 140वें पाठ्यक्रम के पासिंग आउट परेड को संबोधित किया।
नौसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा वक्त में युद्ध की प्रकृति बदल रही है जिससे तमाम विपरित परिस्थितियों में थल, जल, वायु, अंतरिक्ष और साइबर जैसे सभी क्षेत्रों की एकजुटता और भागीदारी अहम हो जाती है। इन परिस्थितियों को देखते हुए ही तीनों सेवाओं का एक साथ आना पहले की तुलना में अब ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि सैन्य मामलों के विभाग, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जैसे पद की शुरुआत के साथ ज्यादा महत्वपूर्ण रक्षा सुधार हुए हैं।
नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने कहा कि जल्द ही थियेटर कमान का गठन होगा। यह सेना के तीनों अंगों की भागीदारी वाला कमान है। तीनों सेवाओं की विशिष्ट भूमिका के लिहाज से प्रत्येक सेवा की परंपराएं, पहचान, वर्दी और तौर-तरीकों की उपयोगिता है लेकिन मौजूदा वक्त के जटिल युद्धक्षेत्र में तालमेल और प्रभावी कदम के लिए सैन्य बलों का एक साथ आना सर्वोपरि है।
नौसेना प्रमुख ने कहा कि पिछले 72 वर्षों से एनडीए एकजुटता का प्रतीक रहा है। इसका अस्तित्व एकजुटता के मौलिक मूल्यों पर आधारित है। यह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी का आधारभूत सिद्धांत है। करमबीर सिंह ने कहा कि सभी कैडेट्स को याद रखना चाहिए कि भविष्य का युद्ध चाहे कितना भी विकसित क्यों न हो प्रभावी नेतृत्व के लिए व्यक्तिगत क्षमताएं बेहद मायने रखती हैं।
पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति की पत्नी बनी ‘लेफ्टिनेंट’

साल 2019 में जम्मू कश्मीर में हुए पुलवामा हमले में शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल ने शनिवार को इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ली है। निकिता इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनी हैं। उन्होंने आज भारतीय सेना की वर्दी पहन मेजर विभूति शंकर को श्रद्धांजलि दी।
पति की शहादत पर निकिता ने कहा था कि विभु की राह पर चलना और उनके अधूरे सपने को पूरा करना मेरा काम है और इसी तरह मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती हूं। निकिता शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का इंटरव्यू पास करने के बाद पिछले साल से ही चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी।
साल 2019 में समाचार एजेंसी एएनआई के साथ हुए इंटरव्यू में निकिता कौल ने हर भारतीय से सहानुभूति नहीं, बल्कि मजबूत और एकजुट रहने का आग्रह किया था। उन्होंने अपने पति को अलविदा कहते हुए कहा था, ‘मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि सहानुभूति न रखें बल्कि बहुत मजबूत बनें क्योंकि यह आदमी (वीएस ढौंडियाल) यहां खड़े हम में से किसी से भी बहुत बड़ा है। आइए हम इस आदमी को सलाम करते हैं। जय हिंद ।’
-एजेंसियां