4 साल की उपलब्धियां बताने को मोदी सरकार ने तैयार की अपनी वेबसाइट
नई दिल्ली। चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर नरेंद्र मोदी सरकार ने 48months.mygov.in वेबसाइट तैयार की है। इस पर मई 2014 से लेकर अब तक की सरकार की सभी उपलब्धियों का लेखा-जोखा है। चौथी एनिवर्सरी पर उपलब्धियों के बारे में यह जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ये डिजिटल रास्ता है।
वेबसाइट की खासियत है उसके इंफोग्राफिक्स जबकि उसके परफॉर्मेंस डैशबोर्ड पर अलग-अलग स्कीम के अचीवमेंट नंबर द्वारा बताए गए हैं। इसके मुताबिक 48 महीनों में देश के 3 लाख 71 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त हुए हैं, जबकि 77 करोड़ घरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत टॉयलेट बनवाए गए हैं। 171393 किमी की सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनवाई गई हैं और 134,546,471 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
इसके अलावा उज्जवला योजना और उजाला स्कीम की डीटेल्स और सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने की जानकारी भी वेबसाइट के परफॉर्मेंस डेशबोर्ड पर चिपकाई गई हैं।
वेबसाइट पर सरकार के मंत्रियों के ब्लॉग भी हैं और सरकारी स्कीम का फायदा उठाने वालों के अनुभव भी। विकास, युवाशक्ति, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, किसान जैसे मुद्दों पर सरकार के पक्ष और पहल की जानकारी फोकस एरिया सेक्शन का हिस्सा बनी हैं। हालांकि सरकार ने इस वेबसाइट पर खामी या कमियों का कोई सेक्शन नहीं बनाया है। 48 महीनों को तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है और पोस्टर, फोटो, वीडियो डाउनलोड करने के ऑप्शन भी दिए गए हैं। फिलहाल गर्वनेंस क्विज का लिंक काम नहीं कर रहा है और उसका इंतजार हो रहा है। गौरतलब है कि ये वेबसाइट सरकारी की यूटिलिटी वेबसाइट www.mygov.in का ही डोमेन इस्तेमाल कर रही है।
-एजेंसी