30 प्रॉस्टिट्यूट्स के साथ मैक्सिको की football विश्व कप टीम ने की विदाई पार्टी
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की football विश्व कप टीम ने टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले विदाई पार्टी की, जिसमें 30 प्रॉस्टिट्यूट्स मौजूद थीं। टीवी नोटास गासिप पत्रिका के अनुसार मैक्सिको की विश्व कप टीम के 9 सदस्यों ने यहां निजी परिसर में कई प्रॉस्टिट्यूट्स के साथ पार्टी की। इसमें खिलाड़ियों की तस्वीरें भी छापी गईं।
मैक्सिको के अधिकारियों ने हालांकि कहा कि खिलाड़ियों को सजा नहीं दी जाएगी क्योंकि अपने खाली समय में उन्होंने पार्टी की। मैक्सिको football महासंघ के महासचिव गुइलेरमो कांटू ने कहा, ‘खिलाड़ियों को दंड नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने अभ्यास नहीं छोड़ा। खाली समय में वे कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं।’
पार्टी में मौजूद खिलाड़ियों में गोलकीपर गुइलेरमो ओचोआ और स्ट्राइकर राउ जिमेनेज भी थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब मैक्सिकन टीम ने ऐसा किया है। इससे पहले सितंबर 2010 में भी मैक्सिको के खिलाड़ियों ने महिलाओं के साथ पार्टी की थी और उन्हें जुर्माना तथा प्रतिबंध झेलना पड़ा था।
-एजेंसी