मनोज तिवारी का आरोप, केजरीवाल और सिसोदिया ने किया 2 हजार करोड़ का घोटाला
नई दिल्ली। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सोमवार को दिल्ली की आप सरकार पर दो हजार करोड़ के घोटाले का गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया था कि हम जल्द ही दिल्ली के शिक्षा विभाग में हुए एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करने वाले हैं, जिसमें अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं।
उसके कुछ देर बाद ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी के दावे को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर दो हजार करोड़ के घोटाले का एक आरोपी दिल्ली की सड़कों पर खुलेआम घूम रहा है तो उनके लिए इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता।
सिसोदिया ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल और मैंने घोटाला किया है तो हमें गिरफ्तार करें। मनीष सिसोदिया ने मनोज तिवारी को लगभग ललकारते हुए कहा कि या तो मुझे शाम तक गिरफ्तार करवाएं, या सबके सामने माफी मांगें।
बता दें कि सांसद मनोज तिवारी ने एक आरटीआई रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कमरे बनाने के लिए कॉन्ट्रैक्टर्स और बिल्डर्स को जरूरत से दो हजार करोड़ रुपए ज्यादा आवंटित किए गए थे।
उन्होंने कहा कि जिन कमरों का निर्माण मात्र 892 करोड़ रुपए की लागत में हो सकता था, उसके लिए दिल्ली सरकार ने 2892 करोड़ रुपए दे दिए। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार 2892 करोड़ रुपए की लागत से स्कूलों में 12 हजार 782 कमरे बनवाने का काम रही है।
इसके साथ ही मनोज तिवारी ने यह भी कहा था कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया इन कमरों के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट अपने रिश्तेदारों को देकर भी फायदा उठाना चाहते हैं।
-एजेंसियां