महाराष्ट्र: गवर्नर हाउस से चंदन के पांच पेड़ काटकर ले गए चोर
पुणे। महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के पुणे स्थित निवास राजभवन की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाली घटना में चोर कोई छोटी चीज नहीं, बल्कि पूरे के पेड़ काटकर चुरा ले गए। वह भी एक नहीं बल्कि पांच। अगले दिन चोरी का खुलासा होने पर हड़कंप मच गया।
राजभवन में लगे पेड़ों में से पांच चंदन के पेड़ चोर काटकर उड़ा ले गए। यह घटना 30 अप्रैल की है। चोरी के बारे में पता तब लगा जब अगले दिन माली बाग में पहुंचे और उन्होंने पेड़ नदाराद पाए।
पुलिस स्टेशन के नजदीक स्थित होने के बावजूद ऐसी घटना होने से राजभवन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
बताया जा रहा है कि दो साल में यह दूसरी ऐसी घटना है। इस बारे में 1 मई को आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं। चोरों की पहचान भी नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि राजभवन में राज्यपाल के अलावा दौरे पर आए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर आदि भी रहते हैं।
-एजेंसी